एप्पल इवेंट 2025 जल्द ही होने वाला है, जहाँ हमें शायद कम से कम आठ नए प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे। यह इवेंट बहुत ही शानदार होने वाला है – जहाँ करीब आठ नए और अपडेटेड प्रोडक्ट्स लांच होने की उम्मीद है। आईये आज उन्हीं आठ प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं जो हमें देखने को मिलेंगे।
एप्पल इवेंट कब होने वाला है और आप इन नए डिवाइसेज़ को अपने हाथ में कब ले सकेंगे ?
Apple Event की पिछले 13-14 वर्षों की परंपरा को देखें, तो Apple आमतौर पर सितंबर के समय एक इवेंट आयोजित करता है जहाँ वे अपने नए iPhones दिखाते हैं, और अक्सर उसी समय नए AirPods और Apple Watches भी पेश करते हैं। ऐसा लग रहा है कि इस बार भी यही होने वाला है। यह इवेंट सितंबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है। घोषणा की संभावित तारीख 9 सितंबर (मंगलवार) या 10 सितंबर (बुधवार) हो सकती है, जानकारी Mark Gurman/Bloomberg स्रोतों के अनुसार है। इसी दिन हमें Apple का इवेंट देखने को मिलेगा जिसमें वे सभी आठ प्रोडक्ट्स दिखाए जायेंगे जिनकी आज हम बात कर रहे हैं।
फिर आप उन डिवाइसेज़ को कुछ ही दिन बाद, 12 सितंबर (शुक्रवार) से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। यदि आप अमेरिका के पेसिफिक टाइम ज़ोन में हैं, तो सुबह 5 बजे से ऑर्डर कर सकेंगे और यूके में यह समय दोपहर 1 बजे होगा। लेकिन आप इन्हें वास्तव में अपने हाथ में एक हफ्ते बाद, यानी 19 सितंबर को नए iPhones, Apple Watches और अन्य नए डिवाइसेज़ ले सकेंगे
आइए जानते हैं इस इवेंट में कौन-कौन से प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे
- सबसे पहले हमें देखने को मिलेगा नया iPhone 17 (नॉर्मल वर्जन) जो की वर्तमान में iPhone 16 का अपग्रेड वर्जन होगा और डिज़ाइन के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। इसका आकार थोड़ा बड़ा होगा, इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा और कैमरे का सेटअप भी लगभग पहले जैसा ही रहेगा। इस बार इसमें ProMotion डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो कि बड़ा बदलाव है। यह भी सुनने में आया है कि इसमें नया A19 चिप नहीं होगा, बल्कि पिछले साल का A18 ही रहेगा। लेकिन फिर भी ProMotion और बड़ा आकार इसे खास बनाएंगे।
- दूसरा प्रोडक्ट है नया iPhone 17 Air जो अब तक का सबसे पतला iPhone होगा। सुनने में आ रहा है कि इसकी मोटाई केवल 5.5 मिमी होगी – वो भी सबसे पतले हिस्से पर (कैमरा हिस्से को छोड़कर)। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले होगा तथा इसके अंदर नया A19 चिप (नॉर्मल वर्जन) होगा, 12 GB RAM और पीछे 48 मेगापिक्सल का एक कैमरा मिलेगा। यह एक बेहतरीन और पतला फोन होगा जिसे Apple लॉन्च करेगा।
- तीसरा नया iPhone होगा – iPhone 17 Pro। इसका आकार 6.3 इंच रहेगा और इसमें भी ProMotion डिस्प्ले होगा। इसमें A19 Pro चिप देखने को मिलेगा। सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरे में होगा – पीछे एक नया 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। और फिर सामने की तरफ भी हमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। यह देखने में काफी शानदार होगा। इसके डिज़ाइन को भी अपडेट किया गया है – आप देख सकते हैं कि ऊपर एक रेक्टेंगुलर सा हिस्सा है और टू-टोन फिनिश दी गई है – एक तरफ टाइटेनियम और दूसरी तरफ एल्युमिनियम का संयोजन।
- अब बात करते हैं चौथे प्रोडक्ट की – iPhone 17 Pro Max। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें अब तक का सबसे बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा जो किसी iPhone में मिला हो। इसमें वही सारे फीचर्स होंगे जो iPhone 17 Pro में होंगे, लेकिन इसके डिस्प्ले का आकार 6.9 इंच तक होगा। कैमरे अपडेट किए गए हैं। इसके अलावा, iPhone 17 Pro और Pro Max में एक कस्टम चिप दी जाएगी जो बैटरी की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगी। यह चिप 5G मोडेम, Wi-Fi और Bluetooth जैसे कामों के लिए इस्तेमाल होगी। यही चिप iPhone Air में भी दी जाएगी। तो यह था चौथा प्रोडक्ट जो हमें Apple के इस इवेंट में देखने को मिलेगा।
- अब आते हैं पाँचवें प्रोडक्ट पर – यह है नया AirPods। हमें देखने को मिलेंगे अगली पीढ़ी के AirPods Pro 3। आखिरी बार इन्हें 2022 में अपडेट किया गया था। 2023 में केवल USB-C पोर्ट जोड़ा गया था, लेकिन यह नया प्रोडक्ट नहीं था। इस बार हमें एक बिल्कुल नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा। AirPods Pro 3 में नए सेंसर हो सकते हैं जो आपके कानों के अंदर तापमान और हृदय गति (Heart Rate) को मापने में सक्षम होंगे। ये फीचर्स हेल्थ ट्रैकिंग को और भी बेहतर बना देंगे, और Apple के हेल्थ-फोकस्ड विज़न को आगे ले जाएंगे। इसके अलावा, नया H3 चिप एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन को बेहतर बनाने के साथ-साथ बैटरी बचत में भी मदद करेगा। नए डिज़ाइन के साथ ये AirPods न केवल तकनीकी रूप से बेहतर होंगे, बल्कि दिखने में भी प्रीमियम लगेंगे। Apple का उद्देश्य है कि यह डिवाइस केवल म्यूज़िक या कॉल के लिए ही नहीं बल्कि एक हेल्थ असिस्टेंट की तरह भी काम करे।
- अब बात करते हैं छठे प्रोडक्ट की – वह है नया Apple Watch Series 11। यह पिछले साल की सीरीज़ 10 का अपग्रेड होगा। इस बार Apple इसका डिज़ाइन थोड़ा बदल सकता है – पतला और थोड़ा हल्का रूप में। साथ ही इसमें नया चिपसेट और हेल्थ से जुड़े और भी फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है, जैसे ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और बेहतर स्लीप ट्रैकिंग।
- सातवाँ प्रोडक्ट होगा – नया Apple Watch Ultra 3। यह प्रोफेशनल और स्पोर्ट्स यूज़र्स के लिए बनाया गया प्रीमियम वर्जन होगा। इसमें भी नए हेल्थ फीचर्स, बेहतर बैटरी और नया फास्टर चिप दिया जाएगा। साथ ही इसमें और भी मजबूत और टिकाऊ डिज़ाइन होगा।
- और आखिरी, यानी आठवां प्रोडक्ट – नया iPad Air या iPad Mini का अपडेटेड वर्जन। Apple इवेंट में यह भी संभव है कि हमें इनमें से कोई एक देखने को मिले – नए प्रोसेसर और हल्के डिज़ाइन के साथ।
इन प्रोडक्ट्स के अलावा भी कुछ कयास लगाए जा रहे हैं।
Apple Watch SE (2025) – Apple अक्सर अपने SE (Special Edition) मॉडल्स में पुराने डिज़ाइन का इस्तेमाल करता है ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके, इस बार भी ऐसा ही होगा। नई SE वॉच का डिज़ाइन होगा Apple Watch Series 9 जैसा ही होने की उम्मीद है। Series 10 में जो पतला डिज़ाइन आया था, वह इसमें नहीं होगा। SE मॉडल Series 9 के थोड़े मोटे और पुराने फ्रेम को अपनाएगा। SE हमेशा Apple की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच होती है।इसका उद्देश्य है कि कम पैसे खर्च कर ज्यादा से ज्यादा लोग Apple Watch की सुविधाओं का अनुभव ले सकें। कम कीमत के लिए Apple कुछ प्रीमियम फीचर्स इसमें नहीं देता, जैसे: Always-On Display (हमेशा ऑन रहने वाली स्क्रीन नहीं होगी) तथा बेहद ज़्यादा ब्राइट डिस्प्ले (शायद Series 10 या Ultra जैसी ब्राइटनेस नहीं होगी)।
Apple TV 4K नया मॉडल – कीमत संभवतः $100 के नीचे नया प्रोसेसर (A18/A19) के साथ फ़ेसटाइम कैमरा, जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर वाले Apple TV की भी संभावना जताई जा रही है।
हाँ तो आप लोग एप्पल इवेंट के लिए उत्साहित हैं क्या ?